वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में ब्लू हाउस की टीम ने मारी बाजी
शक्तिनगर/सोनभद्र। शक्तिनगर एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित संत जोसेफ स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह के अंतर्गत इंटर हाउस स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डीएन पांडेय डीजीएम टीएडी एनटीपीसी सिंगरौली ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बाद उन्होंने परेड की सलामी ली।
प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र अपना सर्वांगीण विकास कर पाने में सक्षम हो पाते हैं एवं जीवन में स्वर्णिम अवसर को हासिल कर कामयाबी के शिखर पर पहुंचते हैं। ब्लू हाउस ने परेड को लीड किया, जिसके पीछे रेड हाउस, ग्रीन हाउस तथा गोल्ड हाउस के विद्यार्थियों ने अपने हाउस कैप्टन तथा वाइस कैप्टन के साथ मार्च पास्ट किया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में श्रेणीवार बालक व बालिका वर्ग के लिए दौड़ प्रतियोगिता शुरू हुई, जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। चारों हाउस के मध्य संपन्न हुई प्रतियोगिता में ब्लू हाउस की टीम ने ओवरऑल चौंपियनशिप में बाजी मारते हुए ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की। तदुपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर डा विंसेंट परेरा ने मॉडरेटर डा योगेन्द्र तिवारी, जिशा मैथ्यू तथा कैप्टन अभिनव, आईभा एवं उपकप्तान एंजेला, तनिष को विजेता की शील्ड प्रदान किया। साथ ही प्रधानाचार्य ने रेड हाउस के मॉडरेटर निजिन पॉल, लिजी तथा कैप्टन और उपकप्तान को उपविजेता की ट्रॉफी प्रदान करते हुए बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर डा विंसेंट परेरा ने सभी छात्रों, शिक्षकों और प्रतिभागियों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र अपना कौशल उन्नयन कर सकते हैं और चुनौतियों पर विजय प्राप्त करने के लिए तत्पर हो सकते हैं। हार जीत खेल का हिस्सा है लेकिन हमें हर हाल में यह ध्यान रखना होगा कि हार से कभी भी निराश नहीं होना है, खेल भावना को दृष्टिगत रखते हुए जीत दर्ज करने वाले प्रतिभागियों का भी सम्मान करना है तथा जीवन में आगे बढ़ते रहना है। प्रांशु शुक्ला, आरती कुमारी, अवनीश, तनिष्क को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शील्ड प्रदान की गई। ब्लू हाउस को डिसिप्लिन तो रेड हाउस को मार्च पास्ट की भी ट्रॉफी प्रदान की गई। ग्रीन हाउस को तृतीय स्थान तो गोल्ड हाउस को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ।
!doctype>


0 Comments