पूंजीपतियों की सरकार है भाजपा: राम निहोर
सोनभद्र। सपा जिला कार्याजलय पर शनिवार को कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक हुई। मौके पर उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि सांसद छोटेलाल सिंह खरवार व जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि हम समाजवादी पार्टी के एक-एक कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि एमएलसी स्नातक एवं शिक्षक में नाम बढ़ाने के लिए कमर कसलें और गांव-गांव जाकर मतदाताओं का नाम बढ़ाने का काम करें। इसी के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए विधानसभा मतदाताओं का भी नाम बढ़ाने का काम करें और फर्जी मतदाताओं का नाम कटवाने का भी कम करें, जिससे संगठन को मजबूती मिल सके। कहा कि भाजपा सरकार छल से चुनाव लड़ना चाहती है, इसलिए हम सभी समाजवादी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि उनके इस मनसूबे को कामयाब नहीं होने दें। इस समय किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो रही है लेकिन भाजपा सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। भाजपा सरकार केवल पूंजीपतियों की सरकार है, इसे किसानों से कोई लेना-देना नहीं है। बैठक में मुख्य रूप से मोहम्मद सईद कुरैशी, चौधरी यशवंत सिंह, संजय यादव, विजय यादव, अनिल कुमार यादव, अनिल प्रधान, रामप्यारे सिंह पटेल, वेदमानी शुक्ला, अशोक पटेल, मन्नू पांडेय, सत्यम पांडेय, गीता गौर, रवि कुमार गोड़, विपिन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
!doctype>

0 Comments