जोनल विज्ञान प्रदर्शनी में पीजीआई के छात्रों का रहा दबदबा
सोनभद्र। सीबीएसई प्रयागराज क्षेत्र की जोनल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 29 एवं 30 अक्टूबर को जयपुरीया स्कूल वाराणसी में किया गया। इस प्रदर्शनी में वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, चंदौली, सोनभद्र एवं प्रयागराज जनपदों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कुल 36 विद्यालयों के 57 प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए, जिनमें 114 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें से 7 प्रोजेक्ट का चयन राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी के लिए किया गया, जो आगामी दिनों में दिल्ली में आयोजित होगी। इसी क्रम में प्रकाश जीनियस पब्लिक इंग्लिश स्कूल के कक्षा 10 के प्रतिभाशाली विद्यार्थी आकाश कुमार मौर्य एवं आर्यंश ने वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर अपना अभिनव प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। उनके प्रोजेक्ट को निर्णायक मंडल ने उत्कृष्ट श्रेणी में चयनित करते हुए प्रथम स्थान प्रदान किया तथा राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयनित किया। विद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद जैन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकों ने दोनों विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
!doctype>

0 Comments