ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

श्रद्धापूर्वक मनायी गई गुरूनानक जी की जयंती

 


श्रद्धापूर्वक मनायी गई गुरूनानक जी की जयंती


सोनभद्र। सोनांचल में बुधवार को सिक्खों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व गतवर्ष की भांति नगर के गुरुद्वारा में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। रागी जत्था राजिंदर सिंह व सुरजन सिंह ने कीर्तन गायन किया। तत्पश्चात नगर में शोभा निकाली गई। 

गुरूद्वारा परिसर से निकली शोभा यात्रा में शामिल भक्तों ने पूरे नगर का भ्रमण किया। इस दौरान गतका पार्टी मिर्जापुर से आकर कर्तव्य दिखाया एवं आतिशबाजीया हुई। गुरुनानक बालिका कॉलेज की विद्यार्थियों ने बोले सो निहाल का जयकारा लगा कर अपना कर्तव्य पूरा किया। गुरुद्वारा प्रबंधक के अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम में मौजूदा विधायक भूपेश चौबे, रूबी, अशोक मिश्रा, सुशील पाठक ने गुरु नानक की जीवन पर प्रकाश डाला। मौके पर देवेंद्र सिंह, मनजीत सिंह, पारब्रह्म सिंह, परमजीत सिंह, बलविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, दिलकरन , रॉबिन, यशु, संतोष सिंह, अमर सिंह, गुरजीत, त्रिलोक सिंह, गोल्डी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments