किसानों के समर्थन में उतरे कांग्रेसी, कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
सोनभद्र। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में सोमवार को जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रामराज गोड़ की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक हुई। बाद कार्यकर्ताओं ने सोनांचल में लगातार पांच दिनों तक हुई बारिश से नष्ट हुई फसलों का आकलन कराकर पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि यदि पीड़ित किसानों के साथ अन्याय हुआ तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी।
जिला अध्यक्ष रामराज गोड़ ने कहा कि जनपद के सभी ब्लाकों में बारिश से किसानों की फसलें नष्ट होने की कगार पर पहुंच गई है। पानी से भरे खेतों में फसल डूबने से किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी दशा में यदि बारिश से नष्ट हुई फसलों का आकलन कराकर पीड़ित किसानों को मुआवजा नहीं दिलाया गया तो आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा। एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र नारायण ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। पूर्व शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर यदि किसानों को मुआवजे देने की घोषणा नहीं की जाती तो कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की स्वयं होगी। इस मौके पर अवधेश सिंह, शारद पनिका, कौशलेश पाठक, श्रीकांत मिश्रा, आशुतोष दुबे, सीताराम केशरी, अंशु गुप्ता, राजबली पांडेय, मोहन, शिव प्रसाद यादव , ज्यूत कुमार मौर्य, शशि बाला, पूनम पठारी, ओम प्रकाश पटेल, राजेंद्र भारती, ऋषिराज, सेराज हुसैन, राकेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।
!doctype>


0 Comments