नगर निकायों में सुनी गई नगरवासियों की समस्याएं
सोनभद्र। नगर निकायों में सोमवार को आयोजित समाधान दिवस में नगरवासियों की समस्याएं सुनी गई। आदर्श नगर पालिका परिषद कार्यालय रावर्ट्सगंज में अध्यक्षा रूबी प्रसाद व ईओ मुकेश कुमार ने पीड़िता का दुःख-दर्द सुनने के बाद उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।
अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि आयोजित समाधान दिवस में आदर्श नगर पालिका परिषद रावर्ट्सगज में प्राप्त दो, नगर पंचायत घोरावल में चार, नगर पंचायत चुर्क घुर्मा में दो, नगर पंचायत चोपन में पांच, नगर पंचायत ओबरा में तीन, नगर पंचायत रेनुकूट में 2, नगर पंचायत पिपरी में 4, नगर पंचायत दुद्धी में 4, नगर पंचायत डाला बजार में 1 व नगर पंचायत अनपरा में तीन शिकायती पत्रों में से मुख्य रूप से साफ-सफाई, पेयजल व मार्ग प्रकाश इत्यादि से संबंधित सभी शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। अध्यक्ष ने नपा कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी ठंड को देखते हुए पहले से सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। रैन बसेरा व चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाने के प्रबंध की तैयारी पूर्ण की ली जाए। ईओ मुकेश कुमार ने बताया कि जनता की समस्याओं से रूबरू होने व उसका समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की शीर्ष प्राथमिकता पर है। इस पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर जेई राज कुमार, सभासद अनवर अली , मनोज चौबे, राकेश कुमार, विमलेश कुमार, राजीव कुमार, संत सोनी, सुजीत कुमार, अजीत सिंह, अमित दुबे आदि मौजूद रहे।
!doctype>


0 Comments