ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

1 जनवरी से खुलेगी नहर,, सहायक अभियंता,,

 


1 जनवरी से खुलेगी नहर,, सहायक अभियंता,,


करमा/सोनभद्र। धंधरौल बांध से निकलने वाली मुख्य नहर जो सोनभद्र से चलकर मिर्जापुर के मड़िहान तक के हजारों हेक्टर जमीन के हजारों किसानों के खेतों की सिंचाई की जाती है। वह अब एक जनवरी को खोल दी जाएगी, जिससे किसान अपने खेतों की सिंचाई आवश्यकता अनुसार करेंगे ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धंधरौल बांध से निकलने वाली मुख्य नहर जो सोनभद्र के धंधरौल बांध से चलकर मिर्जापुर जनपद के मड़िहान तक जाती है जिससे हजारों किसानों के लगभग पचहत्तर हजार हेक्टेयर खेतों की सिंचाई की मुख्य नहर और माइनरों के माध्यम से किसान करते हैं। मांग के अनुसार मुख्य नहर में एक जनवरी से पानी खोला जाएगा जिसमें अपनी आवश्यकता अनुसार किसान अपने खेत की सिंचाई कर सकते हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुए सहायक अभियंता अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जब तक किसानों की मांग रहेगी मुख्य नहर में पानी चलता रहेगा।

Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla

Post a Comment

0 Comments