पर्यटकों को सूचना एवं सहायता प्रदान करने हेतु टूरिस्ट गाईड प्रशिक्षण हेतु करें आवेदन - सहायक पर्यटन अधिकारी
सोनभद्र। सहायक पर्यटन अधिकारी ने बताया कि जनपद सोनभद्र के विभिन्न धार्मिक/प्राकृतिक ऐतिहासिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं भारतीय-विदेशी पर्यटकों/इतिहास कारों/बोध कर्ताओं/शिक्षार्थियों को सूचना एवं सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद के निवासियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के दृष्टिगत लोकल लेवल टूरिस्ट गाईड का प्रशिक्षण कराया जाना प्रस्तावित है। इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य हो तथा इतिहास,पुरातत्व,प्राकृतिक क्षेत्र, कल्चर पर्यटन आदि विषयों में स्नातक/विदेशी भाषा में सार्टिफिकेट/डिप्लोत्रा/स्नातक अपना पर्यटन यात्रा प्रबन्धन गाईड विधा में प्रशिक्षित/होटल-हास्पिटैलिटरी क्षेत्र में कार्य कर रहें हो निम्नांकित प्रारूप पर दिनांक 05 जनवरी, 2026 के सांय 05.00 बजे तक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं जिला पर्यटन कार्यालय विकास भवन तथा जिला सूचना कार्यालय कलेक्ट्र में सम्पर्क कर सकते है और अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 7905102135 पर सम्पर्क कर सकते है।
Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla
!doctype>


0 Comments