ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

लायंस क्लब द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

 


लायंस क्लब द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन


सोनभद्र। लायंस क्लब राबर्ट्सगंज द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रत्येक माह की 26 तारीख को लायंस भवन में श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के सहयोग से आयोजित किया जाता है। इस बार शुक्रवार को मैनेजर हेमराज यादव, डा श्याम बाबू द्विवेदी, डा विक्रम सिंह, दीलिप कुमार कुशवाहा, दयाराम सिंह, कुंवर सिंह व टीम के नेतृत्व में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए 42 मरीज चित्रकूट भेजे गए। जोन चेयरपर्सन राधिका सिंह, अध्यक्ष अजीत सिंह भंडारी, सचिव सुशील पाठक, पूर्व मंडलाध्यक्ष हरीश अग्रवाल, एसोसिएट कैबिनेट सेक्रटरी किशोरी सिंह, दया सिंह, विमल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संगम गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहकर कार्यक्रम को संपन्न कराएं। 62 मरीजों को निःशुल्क चश्मा दिया गया। अध्यक्ष ने बताया कि 26 नवंबर 2025 तक 4018 मोतियाबिंद के मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन हो चुका है। 8056 मरीजों के नेत्र की जांच की जा चुकी है। अध्यक्ष अजीत सिंह भंडारी ने कहा कि आज के आयोजन में मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए चित्रकूट भेजा गया। राधिका सिंह, हरीश अग्रवाल, दया सिंह, परमजीत कौर, विमल अग्रवाल, किशोरी सिंह,जय कुमार केशरी,अभय सिंह मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments