डीह बाबा मंदिर परिसर में अखंड हरिकीर्तन का आयोजन
शक्ति नगर/सोनभद्र। खड़िया बाजार के तारापुर में डीह बाबा मंदिर में गत गुरूवार को अखंड हरि कीर्तन पाठ किया गया। श्रद्धालुओं ने पूरी रात उपस्थित होकर पाठ किया। डीह बाबा के पुजारी धर्मेंद्र तथा पूजा पाठ करने आए संतोष पंडित ने बताया कि यह आयोजन हर होता है। 26 दिसंबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की भीड़ देखने को मिली। सभी में डीह बाबा का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।
ब्तादें कि डीह बाबा मंदिर में करीब 32 सालों से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आस पास के गांव के लोग शामिल होकर कार्यक्रम को संपन्न कराते हैं। लोगों का मानना है कि डीह बाबा के यहां जो भी भक्त अपनी मन्नत रखते हैं वह पूरी होती है। डीह बाबा का इतिहास बहुत ही प्राचीन है। आस पास के गांव में उनकी शक्ति उनपर बनी रहती है। जिससे गांव पर कोई भी मुसीबत नहीं आती है।
!doctype>


0 Comments