विधायक खेल महाकुंभ में हैमर मैच में प्रकाश जीनियस की टीम ने जीता फाइनल
खेल से प्रतिस्पर्धा और जज्बा दोनों का होता है विकास ,, भूपेश
सोनभद्र
विधायक खेल महाकुंभ के तीसरे दिन हैमर खेल का आयोजन किया गया । आज भी पुराने प्रचलित खेल खेले गए जो आकर्षक का केंद्र रहे।पहला मैच रजधन व श्री एकैडमी के बीच खेला गया। श्री एकैडमी को हराकर रजधन की टीम विजई रही। दूसरा मैच संत जोसेफ और प्रकाश जीनियस के बीच हुआ इस मैच में प्रकाश जीनियस की टीम विजेता बनी। इसी तरह तीसरा मैच मारकुंडी और डीएवी के बच्चों के बीच खेला गया जिसमें मारकुंडी की टीम विजई रही। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच प्रकाश जीनियस और मारकुंडी के बच्चों के बीच खेला गया है जिसमें प्रकाश जीनियस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबला जीत लिया। प्रकाश जीनियस की टीम विजेता बनी और मारकुंडी की टीम उप विजेता। समस्त मैचों में बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार जीत के लिए जी जान से जुटे रहे बच्चों की चपलता और चंचलता है आकर्षण का केंद्र रही।
विजेता औरउप विजेता टीम के प्रतिभागियों को विधायक ने स्वयं अपने हाथों से ट्रॉफी प्रदान की । इस मौके पर विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि यह खेल सिर्फ मनोरंजन का विषय नहीं इससे एक स्वस्थ प्रति स्पर्धा और जज्बे का विकास होता है इससे जिंदगी में कुछ सीखने को मिलता है हार जीत महत्वपूर्ण नहीं महत्वपूर्ण खेल के दौरान किया गया प्रदर्शन होता है उन्होंने प्रतिभाग़ करने वाले समस्त खिलाड़ियों को उन्हें लाने वाले विद्यालय के शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य शिवमंगल पर्यावरण बैंक के अध्यक्ष क्रांति भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अशोक मौर्य किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष यादवेंद्र दत्त द्विवेदी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla
!doctype>


0 Comments