ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

शहीद उधम सिंह जयंती के शुभ अवसर पर उत्सव ट्रस्ट द्वारा आयोजित स्वैक्षिक रक्तदान शिविर संपन्न।


 शहीद उधम सिंह जयंती के शुभ अवसर पर उत्सव ट्रस्ट द्वारा आयोजित स्वैक्षिक रक्तदान शिविर संपन्न।


उत्सव ट्रस्ट - रक्तदान शहीदों के नाम - 33 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान।


 स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कर शहीदों की जयंती मनाने से बेहतर और कुछ हो ही नहीं सकता - श्री सतीश सिंह, कमांडेंट, सी०आई०एस०एफ०, ओबरा।

मानव जीवन की रक्षा एवं रक्तदान के फायदों के प्रति जागरूकता की बेहद आवश्यकता है - स्वामी अरविंद सिंह।

देश एवं देशवासियों की निःस्वार्थ सेवा है स्वैच्छिक रक्तदान - देवानंद मिश्र।

रक्तदान से मिलता है मानसिक, आर्थिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य लाभ - आशीष पाठक।

सोनभद्र। उत्सव ट्रस्ट द्वारा विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी दिनांक 26 दिसंबर 2025 दिन शुक्रवार को शहीद सरदार उधम सिंह जी की जयंती के शुभ अवसर पर पटेल स्मृति केन्द्र, सेक्टर - 8, ओबरा, सोनभद्र के प्रांगण में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर "रक्तदान शहीदों के नाम" कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

          कर्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्सव ट्रस्ट ओबरा इकाई के संरक्षक श्री मनोज सूद के साथ मुख्य अतिथि श्री सतीश सिंह कमांडेंट सी०आई०एस०एफ० ओबरा इकाई, विशिष्ट अतिथि पटेल स्मृति केन्द्र के अध्यक्ष श्री उमाशंकर सिंह सहित उत्सव ट्रस्ट के जिला संरक्षक स्वामी अरविंद सिंह, एवं रक्तदान विभाग के जिला संरक्षक श्री देवानंद मिश्र, रक्तदान विभाग के निदेशक डॉ अजय कुमार शर्मा, उत्सव ट्रस्ट रक्तदान विभाग के सह निदेशक डॉ कृष्ण कुमार पाण्डेय, श्री कृष्ण कुमार केसरी, डॉ के०एन० निषाद, श्री कुंदन सिंह, श्री प्रभाकर सिंह, श्री श्याम दुलारे साहनी, श्री राम भजन गुप्ता, श्री रघुपति चौधरी, श्री अभिषेक गुप्ता, श्री जवाहर लाल, श्री राजू मोदनवाल, श्री राकेश पाण्डेय, श्री अनिकेत व उत्सव ट्रस्ट के ट्रस्टी आशीष पाठक एवं उपस्थित जन समुदाय द्वारा शहीद उधम सिंह जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण, पुष्प अर्पण व अतिथियों के स्वागत एवं राष्ट्रगान के पश्चात फीता काट कर मुख्य अतिथि कमांडेंट श्री सतीश सिंह जी द्वारा सर्व प्रथम रक्तदान कर कर्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

          अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सी०आई०एस०एफ० ओबरा इकाई के कमांडेंट श्री सतीश सिंह ने रक्तदान को महादान बताते हुए शहीदों की जयंती के अवसर पर ऐसे कार्यक्रम के आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं रक्तदान के महत्व को बताने के साथ ही इस आयोजन के लिए उत्सव ट्रस्ट परिवार को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी। 

          शिविर में रक्तदान करने वालों में सर्व प्रथम कमांडेंट श्री सतीश सिंह, गीता मौर्या, अनिता देवी, सुनीता तिवारी, ममता शर्मा, आनंद देव वर्मा, दिनेश बैठा, अवनीश सिंह, मथांग गोवारी, हिमांग कलिता, अजय कुमार सैनी, प्रिंस पी० थॉमस, करन गवाली, प्रदीप कुमार शर्मा, डी०के० शर्मा, अनिल जयसवाल, अभिषेक सिंह, संजीव चौधरी, कृष्णा सिंह, प्रदीप बसू, अभिषेक तिवारी, मनोज कुमार, राहुल वर्मा, आनंद शंकर पाण्डेय, कुंदन सिंह, अनूप कुमार शर्मा, रवि कुमार शर्मा, अभिषेक गुप्ता, पंकज कुमार, प्रीत सिंह, प्रशांत शाहू, अविनाश श्रीवास्तव, समर दीप सिंह रहे। पहली बार रक्तदान करने वालों में अनीता देवी, सुनीता तिवारी, पंकज कुमार, प्रीत सिंह व अविनाश श्रीवास्तव रहे। शिविर में कुल 47 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया एवं 33 लोगों ने स्वैक्षिक रक्तदान किया।

          रक्तदान शिविर में शुगर, हेमोग्लोबिन, वजन, बी०पी० आदि के जांच की सुविधा के साथ ही उपस्थित जन समुदाय के लिए चाय, काफी, फल, नास्ता आदि की भी व्यवस्था रही। 

          कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्सव ट्रस्ट रक्तदान विभाग ओबरा के संरक्षक मनोज सूद ने शहीद उधम सिंह जी के जीवन संघर्ष तथा देश व देशवासियों के प्रति उनके समर्पण व त्याग के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

        उत्सव ट्रस्ट के ट्रस्टी आशीष पाठक ने रक्तदान के (1) मानसिक लाभ - दुसरों की मदद, भलाई व सहयोग की भावना में वृद्धि होती है। किसी की मदद करने व जान बचाने की भावमा से आत्म संतुष्टि मिलती है। नकारात्मक भाव दूर व मानसिक तनाव कम होता है। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है। सबसे बड़ी बात ईश्वर की कृपा और लोगों की दुआ मिलती है जिससे आत्मबल में वृद्धि होती है। सेवाभाव से व्यक्ति की मानसिक दृढ़ता एवं शरीर की रोग-प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाती है। (2) आर्थिक लाभ - रक्तदान से पूर्व निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण के दौरान नाड़ी, रक्तचाप, शरीर के तापमान, वजन व हीमोग्लोबिन स्तर की जांच की जाती है। रक्तदान के पश्चात पुनः निःशुल्क रूप से पांच और जांचे जिसमें हेपेटाईटीस बी, हेपेटाईटीस सी, वी डी आर एल (सिफ्लिस), एच आई वी एवं मलेरिया की जांच होतीं है। समय से इन जानलेवा रोगों का पता चल जाने पर संक्रमित व्यक्ति अपना इलाज करा लेता है और उसकी जान बच जाती है। (3) शरीरिक स्वास्थ लाभ - रक्तदान से शरीर में आयरन, ब्लड प्रेशर व कोलेस्ट्रॉल लेवल मेंटेन रहता है, हार्ट ब्लॉकेज को कम करने एवं वजन को नियंत्रित करने में सहायता मिलती है आदि बताते हुए रक्तदान के प्रति लोगों को प्रेरित किया।

           कार्यक्रम का समापन रक्तदानियों, पधारे अतिथियों व गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह, सर्टिफिकेट, धन्यवाद पत्र आदि प्रदान करते हुए राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया। राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत एवं स्वागत गान की प्रस्तुति पतंजलि महिला योग समिति सोनभद्र की अध्यक्ष श्रीमती पूनम सिंह जी द्वारा किया गया। 

        कार्यक्रम को सफल बनाने मे उत्सव ट्रस्ट ओबरा परिवार के सदस्यों एवं पदाधिकारीयों के साथ रक्तकेन्द्र - स्वायत्तशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, सोनभद्र के डॉ शुभम जैश, श्री रविंद्र प्रसाद, श्री दिनेश मोदनवाल, श्री अखिलेश सिंह, श्री अनिल, श्री राजू व श्री उमेश चौबे का अथक परिश्रम व सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ अजय कुमार शर्मा ने किया।

Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla

Post a Comment

0 Comments