लड़की का बेस धारण कर लूट की घटना को देते थे अंजाम, तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार
लूट की घटना में 18 मोबाइल फोन, नकदी व महिला वेशभूषा बरामद, बिहार में बेचने की थी योजना-
सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र में लड़की का वेश धारण कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस के अनुसार तीनों की पहचान सदर कोतवाली क्षेत्र के चुर्क मोड़ घसिया बस्ती निवासी अटल घसिया उम्र 25 वर्ष पुत्र राजकुमार घसिया, रोहित विश्वकर्मा पुत्र राजेश विश्वकर्मा निवासी नगसर थाना नगसर जनपद गाजीपुर व हाल पता डाला मलिन बस्ती थाना चोपन और धनंजय सिंह उर्फ तूफान सिंह पुत्र लोहा सिंह निवासी नौडीहा थाना कोन के रूप में की गई है। मामले में पांच आरोपी फरार चल रहे हैं।
चुर्क पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने आरोपियों को मीडिया से रूबरू कराया। एसपी ने बताया कि गत 24 दिसंबर को चोपन पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तेलगुड़वा क्षेत्र में पूर्व में हुई झपट्टामारी में संलिप्त अभियुक्त पुनः किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। उनके पास भारी मात्रा में मोबाइल फोन भी है, जिसे वे बिहार ले जाकर बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तेलगुड़वा चौराहे से आगे शौचालय के पास सड़क किनारे जंगल में घेराबंदी कर तीन आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान अटल घसिया, रोहित विश्वकर्मा व धनंजय सिंह के रूप में की गई है। एसपी ने बताया कि मामले में पांच आरोपी सोनू, शिवकुमार, विकास यादव निवासी घसिया बस्ती व कृष्णा सिंह, पिंटू घसिया निवासी कोन फरार चल रहे हैं।
इनसेट
पुलिस को आरोपियों ने दी जानकारी
एसपी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया है कि सभी एक गिरोह बनाकर घटना को अंजाम देते थे। गिरोह में शामिल सोनू महिला का वेश धारण कर सड़क पर वाहन चालकों को रोकता था। बाद उन्हें अपने जाल में फंसा कर जंगल की ओर ले जाता था। जहां उक्त व्यक्ति का मोबाइल फोन सहित नगदी रूपए लूट लेते थे। चालकों से लूट के मोबाइल फोन को बिहार ले जाकर कम दामों में बेच देते थे। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों के कब्जे से 18 मोबाइल फोन, 2320 रूपए नगद, एक लेडीज सूट व स्त्री श्रृंगार के सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह के अलावरा आशीष पटेल, विनोद कुमार यादव, राम सिहासन शर्मा, हरि सिंह यादव, अजय सिंह यादव, आशीष कुमार सिंह आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।
Delhi 34 news report by Sangam Pandey
!doctype>


0 Comments