शीतलहर, घना कोहरा व कड़ाके की ठंड से बचाव हेतु जनपद में कंबल वितरण का कार्यक्रम
सुशासन दिवस पर जरूरतमंदों, गरीबों, वंचितों एवं असहाय नागरिकों को वितरित किया कंबल
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह के निर्देशन में शीतलहर, घना कोहरा एवं कड़ाके की ठंड से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशानुरूप जनपद के सभी तहसील क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा निरंतर कंबल वितरण अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गरीबों, वंचितों एवं बेसहारा व्यक्तियों को ठंड से राहत प्रदान करना है। इसी क्रम में सुशासन दिवस के अवसर पर तहसील क्षेत्रों में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, तहसीलदार के देख-रेख में जरूरतमंदों, गरीबों, वंचितों एवं असहाय नागरिकों को कंबल वितरित किया जा रहा है। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर राहत व संतोष का भाव देखने को मिला।
प्रशासन द्वारा जनपद के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर निगरानी रखते हुए रैन बसेरों की व्यवस्था, अलाव जलाने तथा कंबल वितरण का कार्य पर किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वास्तविक जरूरतमंदों को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित किया जाए तथा ठंड से बचाव की सभी व्यवस्थाएं प्रभावी रूप से क्रियान्वित हों। जनपद प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि यदि कहीं कोई व्यक्ति ठंड से पीड़ित अथवा सहायता से वंचित दिखाई दे, तो इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें, ताकि समय रहते आवश्यक मदद उपलब्ध कराई जा सकें।
Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla
!doctype>


0 Comments