ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

रेणुकूट की टीम म्योरपुर को हराकर बनी विजेता


 रेणुकूट की टीम म्योरपुर को हराकर बनी विजेता


सोनभद्र। अंबेडकर स्टेडियम ओबरा में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में अंडर 23 का आयोजन अंबेडकर स्टेडियम ओबरा में किया गया। बतौर मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार रजनीश यादव , मनीष सूद, रमेश सिंह यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया। बाद रेणुकूट बनाम म्योरपुर के बीच मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर म्योरपुर की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। रेणुकूट की तरफ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रनों का लक्ष्य दिया। निर्धारित रनांे का पीछा करने उतरी म्योरपुर की टीम ने 184 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई । रेणुकूट की टीम ने यह मुकाबला 46 रनों से अपने नाम किया ।

Delhi 34 news report by Sangam Pandey

Post a Comment

0 Comments