विकास कार्यों एवं राजस्व विभाग से सम्बन्धित कार्यों का निरीक्षण व चैपाल की तिथि की गयी निर्धारित
सोनभद्र। ज्वांइट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी, रावर्टसगंज-सोनभद्र उत्कर्ष द्विवेदी ने अवगत कराया है की शीतकालीन भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत माह दिसम्बर 2025 एवं जनवरी 2026 में तहसील रावर्टसगंज के ग्राम पंचायतों में कराये गये विकास कार्यों एवं राजस्व विभाग से सम्बन्धित कार्यों का निरीक्षण व न्यायालय में विचाराधीन वादों के त्वरित निस्तारण तथा चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को अपरान्ह 12.00 बजे से 03.00 बजे तक सुनी जायेगी। उन्होंने बताया की विकास खण्ड नगवा के ग्राम पंचायत पनिकपकला में 26 दिसम्बर,2025 को, खलियारी में 02 जनवरी,2026 को तथा मड़कुड़ी में 09 जनवरी,2026 निरीक्षण की निर्धारित तिथि निर्धारित है।
इसी प्रकार से विकास खण्ड चतरा के ग्राम पंचायत कसारी में 16 जनवरी, 2026 को, सिलथम में 23 जनवरी, 2026 को तथा बरईल में 30 जनवरी, 2026 को निरीक्षण की तिथि निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया की वर्तमान समय में चल रहे राजस्व के कार्य यथा ग्राम पंचायत के राजस्व ग्रामों में-सीमा स्तम्भ, फार्मर रजिस्ट्री, निर्विवाद वरासत, अंश निर्धारण, ग्राम पंचायत में गाँव सभा भूमि की स्थिति, पट्टेदारों के कब्जे की स्थिति, आदि कार्यों की समीक्षा की जायेगी, सम्बन्धित क्षेत्रीय लेखपाल/राजस्व निरीक्षक एवं अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी निर्धारित तिथि व समय के पूर्व लम्बित कार्यों को अद्यावधिक करते हुये विवरण/अभिलेख के साथ उपस्थित रहते हुये चैपाल आदि की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगें।
Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla
!doctype>


0 Comments