ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

अनपरा पुलिस ने बीएनएस व एससी/ एसटी एक्ट में वांछित 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा

 


अनपरा पुलिस ने बीएनएस व एससी/ एसटी एक्ट में वांछित 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा 



सोनभद्र-

     जिले के थाना अनपरा पुलिस को दिनांक 11.10.2024 को समय दोपहर 12.30 बजे आवेदक सत्येन्द्र भारती पुत्र स्व0 रामप्रताप निवासी औड़ी टोला कुडिया मोहल्ला थाना अनपरा द्वारा शिकायती पत्र प्राप्त हुआ कि आवेदक दिनांक 10.10.2024 को समय रात्रि करीब 23.00 बजे अपने साथ काम करने वाले कुछ लोगों के साथ काशी मोड़ पर होटल में खाना खाने गये थे। तभी पुराने रंजिश को लेकर 01. सत्यम श्रीवास्तव पुत्र सुधीर श्रीवास्तव निवासी वार्ड नं0-18 नगर पंचायत अनपरा थाना अनपरा 02.काशी यादव पुत्र गोविन्द यादव, 03. अजय यादव पुत्र निस्पत यादव निवासीगण औड़ी टोला कुबरी थाना अनपरा, 04. अनिल भारद्वाज पुत्र अज्ञात निवासी वेंकट मोड़ अनपरा गांव थाना अनपरा , 05. साकिब अंसारी पुत्र अज्ञात 06. प्रिंस हुसैन पुत्र अज्ञात निवासीगण WI कालोनी थाना अनपरा सभी लोग आवेदक को जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए गाली गुप्ता देते हुए लाठी डण्डा व लात मुक्का से मारे पीटे तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। जिससे आवेदक को काफी चोटे आयी हैं। उक्त सूचना के आधार पर थाना अनपरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-153/2024 धारा 191(2), 115(2), 352, 351(2) बीएनएस व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)va एससी/एसटी एक्ट बनाम उपरोक्त समस्त आरोपीगण के पंजीकृत वैधानिक अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

          

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1.उ0नि0 उदय भान राव थाना अनपरा 

2.हे0का0 योगेन्द्र सिंह यादव थाना अनपरा 

3.का0 अजय कुमार वर्मा थाना अनपरा जनपद सोनभद्र ।

Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla


Post a Comment

0 Comments