20 वर्षीय अज्ञात गुमशुदा व्यक्ति को तलाश कर पुलिस ने परिजनों को सौपा,परिजनों में हर्ष
बभनी ( सोनभद्र )
दिनांक 06.10.2024 को समय 00.44 बजे पीआरवी इवेन्ट संख्या- 30523 पर कालर प्रकाश पुत्र अमरजीत रौनियार निवासी पोखरा थाना बभनी द्वारा सूचना दी गयी कि एक अज्ञात संदिग्ध व्यक्ति उम्र लगभग 20 वर्ष इधर घूम रहा है जिस पर पीआरवी 1339 द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करते हुये समय 01.52 बजे थाना बभनी पर दाखिल किये। जिससे काफी पूछताछ कर नाम, पता जानने का काफी प्रयास किया गया परन्तु पूछताछ से प्रतीत हो रहा था कि जानबूझकर टाल मटोल कर रहा है या नाम पता बता पाने में असमर्थ है। जिसको किसी संस्था में भी दाखिल कराने का विधिक रूप से काफी प्रयास किया गया ।
नाम पता तस्दीक के क्रम में अधीक्षक बाल संरक्षण गृह समस्तीपुर (बिहार) समीर जी के सहयोग से उक्त बालक उम्र करीब 20 वर्ष का नाम नवीन यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी ग्राम कोंची थाना शिवाजी नगर समस्तीपुर बिहार की जानकारी हो जाने पर बभनी पुलिस ने परिजनों से सम्पर्क स्थापित किया । परिजन आज दिनांक 12.10.2024 को थाना बभनी पर उपस्थित आये जिनके द्वारा बताया गया कि यह बालक लगभग दो माह से गुम हो गया था जो मानसिक रूप से कुछ कमजोर है जिसे तलाश करने का काफी प्रयास किया जा रहा था । उसके परिजनो द्वारा खुशी व्यक्त करते हुये थाना बभनी जनपद सोनभद्र पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी ।
Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla
!doctype>

0 Comments