उत्तर प्रदेश राज्य हज यात्रा 2025 हेतु जिले के चयनित आवेदकों द्वारा प्रथम किस्त 21 अक्टूबर 2024 तक जमा की जा सकेगी -
सोनभद्र-
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश राज्य हज यात्रा-2025 हेतु जनपद के चयनित आवेदकों को हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा सर्कुलर-8 दिनांक-07 अक्टूबर 2024 के क्रम में आप सभी को अपनी प्रथम किस्त 1 लाख 30 हजार 300 जमा करने के निर्देश प्रदान किये गये है। प्रथम किस्त 08 से 21 अक्टूबर,.2024 तक जमा की जा सकेगी। धनराशि ऑनलाइन वेबसाइट http://hajcommitee.up.gov.in व हज सुविधा ऐप पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग द्वारा हज कमेटी ऑफ इण्डिया यू०पी०आई० के स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया व यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के खाते में भी प्रेषित की जा सकती है। धनराशि जमा कर पे-इन स्लिप/ऑनलाइन जमा रसीद हज आवेदन फार्म व घोषणा पत्र मेडिकल स्क्रीनिंग रिपोर्ट वं अन्य दास्तावेज उ०प्र० राज्य हज समिति के पते मौलाना अलीमियां मेमोरियल हज हाउस सरोजनीनगर लखनऊ 226008 पर 23 अक्टूबर,2024 या उससे पूर्व जमा करना होगा।
Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla
!doctype>
0 Comments