एक दिवसीय कृषक जागरूकता गोष्ठी/ मेला का आयोजन
सोनभद्र-
उप निदेशक कृषि जय प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह के निर्देशानुसार फसल अवशेष को जलाने से होने वाले दृष्परिणों से किसानों को अवगत कराने के हेतु जनपद स्तर पर एक दिवसीय कृषक जागरूता गोष्ठी/मेला का आयोजन 16 अक्टूबर,2024 को पूर्वान्ह 12.00 बजे राजकीय उद्यान परिसर, लोढ़ी में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा, जिसमें जनपद के जनप्रतिनिधिगण, सभी अधिकारीगण तथा कृषि विज्ञान केन्द्र सोनभद्र एवं सुआट्स कृषि विश्व विद्यालय, नैनी प्रयागराज के वैज्ञानिकों द्वारा फसल अवशेष को जलाने से होने वाले दुष्परिणामों से एवं फसल अवशेष को खेत में सड़ाने से होने वाले लाभों से किसानों को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपने-अपने विकास खण्ड से 50-50 प्रगतिशील कृषकों के साथसहायक विकास अधिकारी/कृषि/समस्त प्राविधिक सहायक/बी0टी0एम0/ए0टी0एम0/कृषि रक्षा सहित गोष्ठी में ससमय प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगें।
Delhi 34 news report by Anand Prakash Tiwari/ Chandra Mohan Shukla
!doctype>
0 Comments