साइबर क्राइम पुलिस द्वारा शिकायत कर्ता से फ्राड हुए 50000/- रुपये दिलवाये गये वापस ~
सोनभद्र-
साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा आवेदक मुहम्मद याकुब निवासी वार्ड नं0-07 चांदी वाला मोड़ थाना घोरावल जनपद सोनभद्र के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा छल करके धनराशि सम्बन्धी साइबर फ्रॉड कर लिये जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया । संदर्भित प्रकरण की जांच के क्रम में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम पुलिस के निर्देशन में साइबर थाना के अधिकारी/कर्मचारीगणो द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुये आवेदक उपरोक्त को उनके साथ फ्रॉड हुई 50000/- रुपये को सफलतापूर्वक उनके मूल खाते में वापस कराया गया। जिसके उपरान्त आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र, क्षेत्राधिकारी सदर जनपद सोनभद्र तथा साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद सोनभद्र के समस्त स्टाफ की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।
Delhi 34 news report by Anand Prakash Tiwari
!doctype>
0 Comments