जिला क्रीड़ा प्रतियोगिता मे सर्वोच्च स्थान पाने वाले खिलाड़ी किए गये सम्मानित
केकराही (सोनभद्र)
जनपद के करमा विकास खंड स्थित हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया मे मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे जिले के जनपदीय क्रीड़ा समारोह मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले एक दर्जन छात्र छात्राओं को मेडल,पुरस्कार,प्रशस्ती पत्र प्रदान कर प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र ने बताया कि मेरे विद्यालय के 03, बालक पंकज यादव,राजाराम यादव,प्रिंस सिंह,विकास यादव तथा 02 बालिका कु सौम्या,रुची की टीम का नेतृत्व मण्डलीय प्रतियोगिता विंध्याचल मंडल मे प्रतिभाग करेंगे।बच्चों का उत्साह वर्धन करने एवं मंडल मे भी अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों के प्रोत्साहन हेतु विद्यालय मे सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हे सम्मानित किया गया,साथ ही विद्यालय के व्यायाम शिक्षक चंद्रकांत मिश्र को भी कुशल नेतृत्व प्रदान करने लिए सम्मानित किया गया ।इस मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय,चंद्रकांत मिश्र,संतोष कुमार,मनोज कुमार,सुरेश यादव,ऋषिकेश लाल,कमलेश,वसीम, सुमन मिश्रा,शैलमती,सतीश यादव आदि उपस्थित रहे।
Delhi 34 news report by Anand Prakash
!doctype>


0 Comments