वाइक सवार ने 70 वर्षीय बृद्ध को मारा ठोकर, वृद्ध गंभीर रूप से घायल-
करमा/ सोनभद्र (विनोद मिश्र)
करमा थाना क्षेत्र के भरूहां माइनर पर बुधवार की दोपहर को वाइक सवार ने जड़ेरुआ निवासी भगत यादव को मारा ठोकर। जिसमें बृद्ध गंभीर अवस्था में घायल हो गया।
पीआरवी पुलिस के सहयोग से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा थाना क्षेत्र के जड़ेरुआ निवासी भगत यादव (70)वर्ष लगभग पुत्र सुखदेव घर की दिनचर्या की खरीदारी करने मिर्जापुर-सोनभद्र मुख्य मार्ग पर स्थित भरुहा माइनर पर आया था। घरेलू सामान खरीद कर वापस घर लौट रहा था कि अचानक रावर्ट्सगंज की तरफ से आ रहा वाइक सवार चन्दन(20)वर्ष पुत्र केशरी विश्वकर्मा अनियंत्रित होकर भगत को ठोकर मार दी व स्वयं भी गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने दोनों को उठाया। फिर वाइक सवार से पूछताछ की तो उसने बताया कि मैं रावर्ट्सगंज से राजगढ़ किसी की गाड़ी बनाने जा रहा हूँ।स्थानीय लोगों ने घर वालो को सूचना दी और पीआरवी पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही पीआरवी पुलिस व घर वाले आ गए।पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल पहुचाया।जहाँ डॉक्टर ने प्रथम उपचार कर जिलाअस्पताल रेफर कर दिया।डॉ. प्रभारी निरीक्षक मुन्ना प्रसाद ने बताया कि मरीज पैर की हड्डि क्रेक कर बाहर आ गई है।यहां एक्सरे की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। इस कारण जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है।
!doctype>


0 Comments