विकास खण्ड करमा के न्यायपंचायत पापी में एक दिवसीय चला सफाई अभियान।
विकास खण्ड करमा के न्याय पंचायत पापी के ग्राम पंचायत केकराही में एंटी लार्वा बैक्टरिया से बचाव हेतु सफाई कर्मचारियों द्वारा सामुहिक रूप से एक दिवसीय सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान सफाई अभियान के प्रभारी उदयभान ने बताया कि यह अभियान एक दिवसीय विशेष रूप से चलाया जा रहा है।जिसमें एंटी लार्वा जैसे बैटरियां को समाप्त किया जा सके। जिसमें दवाइयों का छिड़काव, नालियों व हैण्ड पम्प के आस पास किया जा रहा है।झाड़ियों की भी कटाई की जा रही है।आज स्कूलों के प्रांगड़ो की सफाई भी की गई,अमृत तालाबों की सफाई, गलियों की सफाई,के साथ नालियों की अभियान चलाकर विशेष तौर पर सफाई की गई।
Delhi 34 news report by Vinod Mishra
!doctype>

0 Comments