ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली कोटे की दुकान आवंटित करने के संबंध में पक्षपात का आरोप,

 


सार्वजनिक वितरण प्रणाली कोटे की दुकान आवंटित करने के संबंध में पक्षपात का आरोप,


पक्षपात पूर्ण तरीके से दुकान आवंटित करने पर ग्रामीणों के हंगामा, बैठक दूसरी बार निरस्त

करमा (सोनभद्र) 

ग्राम पंचायत कसया कला के पंचायत भवन डेहरी पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली, कोटे की दुकान आवंटित करने के संबंध में, आज बुद्धवार को बैठक बुलाई गई थी। दुकान पक्षपात पूर्ण तरीके से आवंटित करने के संबंध में ग्रामीणों 

 द्वारा हंगामा करने पर बैठक स्थगित कर दिया गया। ग्रामीणों का आरोप हैं कि ब्लाक के अधिकारियों की मिलीं भगत से दो बार बैठक निरस्त की जा चुकी है। ग्राम प्रधान के चहेते व्यक्ति को कोटा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसको ग्रामीण पसंद नहीं कर रहे हैं। परिणाम स्वरूप बैठक बार बार निरस्त की जा रही है, आरोप है कि नियमानुसार चयन प्रक्रिया अपनाई नहीं जा रही है। उसी का परिणाम रहा कि आज भी दूसरी बार पुनः बैठक बुला कर पक्षपातपुर्ण तरीके से दुकान आवंटित करने की कोशिश की जा रही थी। जिस पर ग्रामीणों में हंगामा खड़ा कर दिया। बैठक में आज भी सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए थे। परंतु अधिकारियों का पक्षपात का खेल पुनः शुरू हुआ। और हंगामा खड़ा हो गया। हंगामे के मद्देनजर मजबूरी में बैठक पुनः निरस्त करना पड़ा।

Delhi 34 news report by Vinod Mishra/Anand Prakash Tiwari

Post a Comment

0 Comments