विद्यालय मे किशोर मंच व स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन
केकराहीं (सोनभद्र)
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराहीं के अंतर्गत हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया पर विद्यालय मे अध्ययन रत छात्र/ छात्राओं का मंगलवार को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन कर छात्र/ छात्राओं से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी का अनुभव लिया गया। साथ ही बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण,वेट माप,
हीमोग्लोबिन की जांच भी की गई । इस मौके पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शिवांगी मिश्रा एवं डा. अभिषेक कुमार द्वारा स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई। स्वास्थ्य सम्बन्धी प्रतियोगिता मे तीन प्रतिभागियों को गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसमे प्रथम आंचल यादव द्वितीय अंशिका मौर्या तृतीय पुरस्कार नवीन को दिया गया। कार्यक्रम मे डॉ. अभिषेक पांडेय,डॉ. अरविंद सिंह,डॉ. अंजनी द्विवेदी डॉ. राजकुमार,
शिवांगी मिश्रा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर (काउंसलर)
सुषमा फार्मासिस्ट
करिश्मा नितेश फिजियोथैरेपिस्ट शामिल रहे।
Delhi 34 news report by Vinod Mishra/ Chandra Mohan Shukla
!doctype>






0 Comments