ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

आगामी त्योहारों के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति कीपैड सिंपल

 


आगामी त्योहारों के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति कीपैड सिंपल

सोनभद्र (विनोद मिश्र)

रेनुकूट पुलिस चौकी परिसर में आगामी त्योहारों के मद्देनजर शान्ति समिति की बैठक बुलाई गई थी।जो क्षेत्राधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को रेणुकूट पुलिस चौकी, थाना पिपरी में आगामी त्यौहार धनतेरस, दिवाली, भैया दूज, गोवर्धन पूजन आदि को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने उपस्थित लोगों से कहा कि त्योहार भाई चारे के संदेश देता है। सभी को मिलजुल कर त्योहार खुशी पूर्वक मनाना चाहिए।आगामी त्योहार पर गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित होती है। नये जगहों पर प्रतिमाओं को स्थापित करने के लिए परमिशन लेना पड़ेगा। बिना परमिशन के नई प्रतिमाएं स्थापित नही की जाएगी।प्रतिमाओं को स्थापित करने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि ला एन्ड ऑर्डर को ध्यान में रखकर ही कार्यक्रम करें।समयानुसार लाउडस्पीकर का प्रयोग करें। प्रतिमाओं को विसर्जन करते समय विशेष ध्यान रखें।त्योहार पर नफरत फैलाने वाले लोगों को कदापि बक्सा नहीं जायेगा। इस दौरान थानाप्रभारी ,स्थानीय पुलिस के साथ क्षेत्र के सम्मानित लोग व पत्रकार भी शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments