सोन नदी में डूबीं सगी बहनों समेत तीन बालिकाएं , नहाते समय हुआ दर्दनाक हादसा
👉 तलाश को उतरे गोताखोर, परिवार में छाया मातम
👉 घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई
👉 परिजनों में कोहराम मचा, गोताखोर बालिकाओं की तलाश में लगे हुए है
सोनभद्र। जिले के चोपन थाना क्षेत्र के बर्दिया कंपार्ट नंबर चार के पास सगी बहनों समेत तीन लड़कियां सोन नदी में डूब गई। नदी में नहाते समय यह हादसा हुआ। उनके साथ मौजूद एक अन्य लड़की ने घरवालों को घटना की सूचना दी। इसके बाद ग्रामीण उसकी तलाश में जुटे।
पुलिस ने गोताखोरों व फायर ब्रिगेड के कर्मियों को नदी में उतारकर तलाश शुरू की, लेकिन देर शाम तक उनका पता नहीं चल सका था। राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के समीप बर्दिया कंपार्ट नंबर चार निवासी केदार की पुत्री सरिता (10), सुनीता (12), गांव की ही उषा (14) और काजल (9) के साथ सोन नदी के किनारे पशु चराने गई थीं।
वहां चारों नदी में उतरकर नहाने लगी। नदी में किनारे पानी कम था, लेकिन आगे की गहराई का अंदाजा न होने से चारों नहाते हुए गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। सरिता, सुनीता और उषा को नदी में डूबते देख उनके पीछे रही काजल भागकर बाहर आई और घटना की सूचना घरवालों को दी। कुछ ही देर में परिजन और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मौके पर चोपन पुलिस और ओबरा एसडीएम विवेक सिंह भी पहुंच गए।
गोताखोरों व फायर ब्रिगेडकर्मियों को नदी में उतारकर डूबी लड़कियों की तलाश शुरू की गई। काफी प्रयास के बाद भी उनका पता नहीं चला। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। एसओ विजय चौरसिया ने बताया कि नदी में जाल डालकर डूबी लड़कियों की तलाश की जा रही है। गोताखोरों को भी लगाया गया है।
Delhi 34 news report by Anand Prakash Tiwari/ Chandra Mohan Shukla
!doctype>

0 Comments