अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सोनभद्र की कचहरी में ठप रहा काम, उभय पक्ष रहे परेशान
अधिवक्ताओं ने रैली निकालकर घटना के प्रति आक्रोश व्यक्त किया
गाजियाबाद पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताई, लगाए गये नारे
सोनभद्र। गाजियाबाद की कचहरी में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को सोनभद्र के अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। संयुक्त अधिवक्ता मोर्चा के बैनर तले अधिवक्ताओं ने कामकाज ठप रखा। कचहरी परिसर में जुलूस निकाल प्रदर्शन किया। गाजियाबाद पुलिस हाय-हाय के नारे लगाए। अधिवक्ताओं ने घटना की न्यायिक जांच कराते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
सोनभद्र बार एसोसिएशन की अध्यक्ष पूनम सिंह और डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव के संयुक्त नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद में हुई घटना की निंदा की। कहा कि अपने अधिकारों के रक्षा की आवाज उठा रहे अधिवक्ताओं पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज ने अंग्रेजी हुकूमत की याद दिला दी है। इसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
लाठीचार्ज में शामिल रहे पुलिसकर्मियों व न्यायिक अधिकारियों के भूमिका की उच्चस्तरीय जांच कर कार्रवाई की जानी चाहिए। ऐसा न होने पर पूरे प्रदेश के अधिवक्ता उग्र आंदोलन को विवश होंगे। प्रदर्शन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष लालता प्रसाद पांडेय, डॉ. अतुल प्रताप सिंह, गंगेश्वर प्रसाद सिंह, संजय गोयल, आशुतोष दुबे, अनुज अवस्थी, महामंत्री राजीव सिंह गौतम, मो. सलीम कुरैशी आदि शामिल रहे। दुद्धी और ओबरा में भी अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर कामकाज ठप रखा। जिंससे उभय पक्षो को आवश्यक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ा।
Delhi 34 news report by Anand Prakash Tiwari/ Chandra Mohan Shukla
!doctype>

0 Comments