ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

कृष्णा ट्रेडर्स एवं कृषि यंत्रों की दुकान से लाखों की चोरी, क्षेत्र में दहशत

 


कृष्णा ट्रेडर्स एवं कृषि यंत्रों की दुकान से लाखों की चोरी, क्षेत्र में  दहशत
 
रात्रि पुलिस गस्त पर उठ रहे सवाल, क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश

(सोनभद्र) 

          स्थानीय बाजार के मिर्जापुर-सोनभद्र के मुख्य मार्ग पर स्थित कृष्णा ट्रेडर्स  एन्ड कृषि यंत्रों के दुकान से बुधवार की रात शटर का लॉक चटकाकर काउंटर में रखें लाखों रुपये की चोरी कर चोर फरार हो गए।

          प्राप्त जानकारी के अनुसार  बाजार में मुख्य मार्ग पर सुरेश कुमार द्विवेदी की कृष्णा ट्रेडर्स एण्ड कृषि यंत्रों की दुकान स्थित है।जहाँ दुकान पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, दुकान व आवास एक ही जगह पर स्थित हैं। श्री द्विवेदी जाबाज कुत्ते भी पाले हुए हैं।परंतु हौसला बुलंद चोरों ने बुद्धवार की रात शटर का लॉक चटकाकर काउंटर में रखे चार लाख रुपये व सीसी टीवी बिडिआर भी निर्भय होकर लेकर चले गए। चोरी इतनी सफाई से की गई थी कि चोरी की जानकारी कुत्ते को भी नहीं हो पाई। यह बहुत आश्चर्य का विषय है। 

           भुक्तभोगी सुरेश दूबे जब सुबह उठे तो अपनी टीबी खोलकर देखना चाहे तो टीवी काम नहीं कर रही थी।अन्दर से दरवाजा खोल कर दुकान में गये तो काउंटर खुला हुआ था। शटर आधा खुला हुआ था। यह मंजर  देखते ही उनके होश उड़ गये।जिसकी सूचना मोबाइल फोन व लिखित रूप में थाने पहुंच कर दी।सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह, एस आई आशीष कुमार सिंह, एस आई राजेश कुमार सिंह अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी। घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह का कहना है कि हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है जल्द ही खुलासा किया जायेगा। इधर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों का खुलासा नहीं होने से लोग भयभीत है।आमजन की सुरक्षा के लिए क्षेत्र में रात्रि में गस्त का दम्भ भरने वाली करमा पुलिस को चोरी की भनक तक नहीं पड़ी, चोरी की इतनी बड़ी घटना से करमा पुलिस के कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। करमा पुलिस की उदासीनता के कारण स्थानीय लोगों ने उच्चाधिकारियों से चोरियों के खुलासा किये जाने की मांग की है।

Delhi 34 news report by desk news

Post a Comment

0 Comments