राज्य महिला आयोग द्वारा विकास खंड के मीतापुर पंचायत भवन में करेंगी महिलाओं के समस्याओं की जन सुनवाई
रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र)
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती नीलम प्रभात 13 नवम्बर,2024 को ब्लाक राबर्ट्सगंज के मीतापुर के पंचायत भवन में महिलाओं की समस्याओं के निराकरण हेतु जन सुनवाई करेंगी, महिलाओं के उत्पीड़न के रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं के सुगमता के दृष्टि से जन सुनवाई करेंगीं। इस दौरान महिला उत्पीड़न के रोक थाम एवं महिलाओं के त्वरित न्याय दिलाने के दृष्टिगत जन सुनावाई का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, इसके पश्चात मा0 सदस्य महिला बन्दी गृह, बालिका/महिला गृह एवं आंगनबाड़ी केन्द का निरीक्षण भी करेंगी।
Delhi 34 news report by Anand Prakash Tiwari
!doctype>
0 Comments