राज्य महिला आयोग ने दूसरे दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दूध्दी का, की निरीक्षण
म्योरपुर ब्लाक के आगनवाड़ी केन्द्र खैराही मे गोंदभराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
सोनभद्र।
राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती नीलम प्रभात द्वारा आज दुसरे दिन जनपद में सीएचसी दुध्दी का निरीक्षण किया गया, एक दौरान अस्पताल में साफ सफाई न होने के कारण सदस्य महोदया द्वारा नाराजगी ब्यक्त करते हुए
सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर शाह आलम अंसारी से जानकारी लिया गया। अधीक्षक द्वारा बताया गया कि कार्मिको की कमी के वजह से साफ सफाई होने मे दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने संबंधित को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि अस्पताल में साफ सफाई और सरकारी योजनाओं का पालन सुनिश्चित किया जाए ताकि मरीजों को समय पर उचित इलाज मिल सके। और उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा बनी रहे। उसके उपरान्त म्योरपुर ब्लाक के आगनवाड़ी केन्द्र खैराही मे गोदभराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रामचन्द्र द्वारा आगनवाड़ी केन्द्र पर दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दिया गया इस मौके पर प्रोवेशन अधिकारी इन्द्रावती कुमारी, जिला बाल संरक्षण ईकाई संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे,वन स्टॉप सेंटर केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह महिला थाना रावर्टसगंज प्रभारी सविता सरोज, चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह, महिला थाना दुद्धी प्रभारी सन्तू सरोज आदि उपस्थित रहें।
Delhi 34 news report by Anand Prakash Tiwari/ Chandra Mohan Shukla
!doctype>




0 Comments