फरार चल रहा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया अदालत
सोनभद्र।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना म्योरपुर पर दिनांक 15.01.2025 पंजीकृत मु0अ0सं0- 09/2025 धारा- 105 बीएनएस से सम्बन्धित फरार चल रहे 01 नफर वांछित अभियुक्त विश्वनाथ बैगा पुत्र स्व0 रामदेव निवासी औरहवा कुण्डाडीह थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र उम्र करीब 43 वर्ष को औरहवा कुण्डाडीह मोड़ से शुक्रवार को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तारी के दौरान
1.उ0नि0 रमेश प्रताप सिंह थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र ।
2.हे0का0 सुगन्ध कुमार थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र ।
3.का0 संदीप कुमार थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र ।
4.म0हे0का0 संगीता पाठक थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र शामिल थे।
Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla
!doctype>


0 Comments