मुगलसराय में भी सिक्स लेन बनवाए मुख्यमंत्री ।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल नू जिलाधिकारी से मुलाकात की तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा
वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक , सोनू सिंह राजपूत, अजय यादव, पवन सिंह जी, योगेश अभि के संयुक्त नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी निखिल टी फुंटे से मिला तथा उनसे नगर में बनाए जा रहे सड़क पर चर्चा की तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नाम 6 लेन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के पुराना जी टी रोड राज्य मार्ग संख्या 120 से जनपद चंदौली के लोग ही नहीं बल्कि बिहार के लाखों लोग रोज आते रोज वाराणसी आते जाते हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में एक बड़ा जंक्शन है ,जिससे दूसरे प्रदेशों को लोग भारी संख्या में आते जाते हैं, जिसकी वजह से इस नगर में रोज भयंकर जाम लगता है। एंबुलेंस घंटों फंसी रहती हैं, छोटे बच्चों की स्कूली बसें घंटों तक इस जाम में फंस जाती है, बच्चे तड़प कर रह जाते हैं । संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने बताया कि वाराणसी के मोहन सराय से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर चकिया मार्ग तक सिक्स लेन सड़क हेतु राज्य मार्ग संख्या 120 के चैनल 21 से 32.235 तक पूरे 11.235 किलोमीटर की चौड़ीकरण और सुदृढीकरण का कार्य चल रहा है। परंतु पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में गुरुद्वारा से चैनेज 28 से 29 तक 1 किलोमीटर जहां की भयंकर जाम लगता है जो की मुगलसराय बाजार है वहां सिर्फ और ले नहीं बनाया जा रहा है जबकि फोरलेन पहले से ही वह है फोरलेन से जाम की समस्या जज की तरह जाएगी संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा किपंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में राजमार्ग संख्या 120 के डिवाइडर के बाएं तरफ 110 फीट तथा दाहिने तरफ भी 110 फीट पीडब्ल्यूडी की अपनी जमीन है जिस पर सिक्स लेन आसानी से बनाया जा सकता है सर्विस रोड भी आसानी से बन सकता है परंतु कुछ लोग इस पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध कब्जा कर स्थाई दुकान बने कर काबिज है जिन्हें हटाने का साहस स्थानिक प्रशासन नहीं जुटा पा रहा है संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने मांग की की पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में राजीव मार्ग संख्या 120 के चीनी 28 से 29 तक भी यानी मुगलसराय नगर में भी सड़क चौड़ीकरण हॉस्पिटल रेलवे ब्रिज को भी सिक्स लेन बनाने हेतु आवश्यक कार्रवाई कीजाए
सर पर जिलाधिकारी ने बताया कि
!doctype>


0 Comments