साहू समाज ने किया 2027 का आगाज़
चन्दौली /डीडीयू नगर, “पूर्वांचल साहू समाज समिति उ.प्र” द्वारा चंदौली मे आयोजित पदाधिकारी मनोनयन कार्यक्रम व साहू समाज प्रतिनिधि मण्डल द्वारा एक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पे संस्था के संस्थापक व गाज़ीपुर सदर विधायक जै किशन साहू ,विशिष्ट अतिथि के तौर पे संस्था के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ,प्रदेश प्रभारी उदय नारायण साहू ,प्रदेश महामंत्री संतोष कुमार गुप्ता ‘साहू ’ व संस्था की मार्ग दर्शक माया साहू मंच पे उपस्थित थी |
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि ने कहा की साहू समाज भारी संख्या मे हर बाजार से लेकर क़स्बा और गांव मे है | हम करीबन करीबन हर विधान सभा मे निर्णायक भूमिका मे है ,लेकिन हमारे साहू समाज को कोई पार्टी चुनाव लड़ने के लिए अपना उम्मीदवार नहीं बनाती ,इसका कारण भी हम सभी लोग है | अब पार्टियों को बताना होगा की साहू समाज को अगर आप टिकट नहीं देंगे तो आपको तख़्त और ताज से हाथ धोना पड़ेगा | समाज अब जाग रहा है , इसलिए समाज का कोई भी नेता जिस दल से टिकट मांग रहा है , वह उसी दल मे मजबूती के साथ लगा रहे और सर्व समाज के हित मे कार्य करें |
माया साहू ने बोला की साहू समाज चंदौली के नेता संतोष कुमार गुप्ता है जो भाजपा से 2022 मे मुग़लसराय विधान सभा का टिकट मजबूती के साथ मांग रहे थे | समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने अपना हाथ उठकार कही गयी बातो का समर्थन किया | कार्यक्रम के आयोजक जय प्रकाश गुप्ता, राकेश गुप्ता सभासद ,संतोष गुप्ता सभासद ,प्रदीप गुप्ता व धन जी गुप्ता, सुरेश गुप्ता ,सुनील गुप्ता थे | और कार्यक्रम मे गणमान्य लोगो के साथ बसंत लाल गुप्ता प्रधान, शशि प्रकाश गाँधी, धीरज गुप्ता सभासद, शिवा साहू सभासद ,सत्यप्रकाश गुप्ता प्रधान पति , सतीश गुप्ता प्रधान पति इत्यादि लोगो के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन यस यन गुप्ता ने किया और कार्यक्रम समापन की घोषणा कवि वाचस्पति साहू ने किया |
Delhi 34 news report by Sanjay Sharma
!doctype>




0 Comments