ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

हवन के साथ प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न। एक फ़रवरी को होगा भंडारा।


 हवन के साथ प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न। एक फ़रवरी को होगा भंडारा।

करमा।




स्थानीय विकास खण्ड के मदैनिया गांव में  भोलेनाथ एवं हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा के चल रहे कार्यक्रम के तीसरे दिनशुक्रवार को सुबह से ही  भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया देर शाम तक हवन चलता रहा। सुबह  में  पहले से अस्थाई रूप से आवाहित देवी देवताओं का आचार्य एवं वैदिक ब्राह्मणों द्वारा पूजन कराने के बाद हनुमान जी एवं विशेश्वर महादेव की मूर्तियों का प्राणप्रतिष्ठा  वैदिक  मंत्रोच्चार से कराया गया। इसके बाद विशेश्वर महादेव एवं नंदी की मूर्तियों को महास्नान करवाने के बाद वैदिक पूजन करके रुद्राभिषेक हुआ। क्षेत्र वासियों ने उस कार्यक्रम में बढ़चढकर हिस्सा लिया। देर शाम तक हवन चलता रहा अंत में आरती के दौरान भोलेनाथ एवं हनुमान जी के जयकारे वातावरण भक्तिमय हो गया। शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के अम्बरीष जी एवं विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार मौर्य, अंकुर सिंह, विकास सिंह, समेत काफी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। ब्रह्मानंद  तिवारी एवं धीरज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार को भंडारे का आयोजन होगा।

Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla

Post a Comment

0 Comments