ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

82/83 सीआरपीसी से सम्बन्धित फरार चल रहे पकड़े गए 02 वारण्टी अभियुक्त


 82/83 सीआरपीसी से सम्बन्धित फरार चल रहे पकड़े गए 02 वारण्टी अभियुक्त 

सोनभद्र। 

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम

में थाना ओबरा पुलिस द्वारा सोमवार को काफी दिन से फरार चल रहे वारण्टी 82/83 सीआरपीसी से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. अनिल कुमार प्रजापति पुत्र रामदवर प्रजापति निवासी हा०मु० सहायक अध्यापक प्रा०वि० जमुआ विकास खण्ड चोपन, शिक्षा क्षेत्र घोरावल, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 45 वर्ष 2. राजन सोनकर पुत्र स्व0 मिश्री लाल उर्फ अक्षय लाल निवासी चूड़ी गली, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 48 वर्ष को गिरफ्तार माननीय न्यायालय भेजा गया ।


गिरफ्तारी के दौरान 

1.उ0नि0 धर्म नारायण भार्गव, थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।

2.उ0नि0 राम लोचन थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र।

3.का0 अखिलेश कुमार थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र शामिल थे। 

Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla

Post a Comment

0 Comments