गोंगपा कार्यकर्ताओं ने आदिवासी मेला/ महासम्मेलन कराने की बनाई रणनीति
- 8 से 10 मार्च के बीच विजयगढ़ किले पर होगा निर्धन कन्याओं का सामुहिक विवाह कार्यक्रम
- गोंडवाना विजयगढ़ सेवा समिति एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से होगा यह आयोजन
- चोपन ब्लाक अंतर्गत तेलगुड़वा पार्टी कार्यालय पर हुई बैठक में बनी रणनीति
सोनभद्र। गोड़वाना गणतंत्र पार्टी(गोंगपा) कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को दोपहर में चोपन ब्लाक अंतर्गत तेलगुड़वा स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई। जिसमें विजयगढ़ दुर्ग पर आयोजित आदिवासी मेला/महासम्मेलन एवं निर्धन कन्याओं का सामुहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न कराने पर विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा सदस्यता अभियान चलाने के साथ ही पार्टी की मजबूती पर रणनीति बनाई गई।
जिलाध्यक्ष राम नरेश पोया ने कहा कि आदिवासी महासम्मेलन एवं निर्धन कन्याओं की शादी का कार्यक्रम विजयगढ़ दुर्ग पर 8 से 10 मार्च के बीच होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक छत्तीसगढ़ सुलेश्वर सिंह मरकाम तथा विशिष्ट अतिथि श्याम सिंह मरकाम रहेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक सदस्य बनाने की जरूरत है। यह तभी संभव होगा जब गांव गांव जाकर लोगों की समस्याओं से अवगत होकर उनकी हर समस्याओं का निदान कराया जएगा।
जिला प्रवक्ता एडवोकेट संतोष कुमार ने कहा कि विजयगढ़ किले पर आगामी 8,9,10 मार्च को आयोजित आदिवासी मेला/ सम्मेलन एवं निर्धन कन्याओं की सामुहिक शादी को सफल बनाने के लिए बिचार विमर्श कर आवश्यक रणनीति बनाई गई। सभी को दायित्व भी दे दिया गया। यह कार्यक्रम गोंडवाना विजयगढ़ सेवा समिति एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया है। इसी प्रकार से अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार व्यक्त किया।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राम नरेश पोया और संचालन जिला संगठन सचिव हीरालाल मरपची ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से रामचरित्र नेताम, चन्द्रिका प्रसाद पोया, सुख्खू सिंह मरपची, मनोज शाह, सत्यनारायण आयाम, विजय कुमार आयाम,राजेश कुमार आयाम, दिनेश कुमार पोयम, शिवा पोयम, दिनेश यादव, बहादुर पोयाम,रघुवीर सिंह कमरों, आरके सिंह अर्मी, श्रीराम टेकाम, रामचंद्र टेकाम, देवा सिंह उड़के,रामकुमार करियाम,अयोध्या प्रसाद टेकाम, संतोष आदि शामिल रहे।
Delhi 34 news report by Rajesh Kumar Pathak senior advocate
!doctype>

0 Comments