ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

प्रेमिका के भाईयों ने युवक को उतारा था मौत के घाट

 


प्रेमिका के भाईयों ने युवक को उतारा था मौत के घाट

👉 हिंदुआरी पुलिस चौकी क्षेत्र के गौरी निस्फ गांव में युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, दो सगे भाई गिरफ्तार

सोनभद्र। हिंदुआरी पुलिस चौकी क्षेत्र के गौरी निस्फ गांव निवासी युवक अमित सिंह उर्फ राजा की हत्या में शामिल दो सगे भाईयों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया। सदर कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में घटना का खुलासा करते हुए सीओ नगर डा. चारू द्विवेदी ने बताया कि युवक की प्रेमिका के भाई राहुल कुमार व समीर उर्फ बंटी ने घटना को अंजाम दिया है।


सीओ डा. चारू द्विवेदी ने बताया कि बीते 31 जनवरी को गौरी निस्फ गांव निवासी अमित सिंह उर्फ राजा उम्र 25 वर्ष पुत्र संगम सिंह का उसके ही घर के समीप पानी से भरे गढ्ढे में संदिग्ध हाल में शव बरामद किया गया था। मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर गांव निवासी राहुल व बंटी पुत्रगण नंदलाल पर हत्या का आरोप लगाया था।

पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच-पड़ताल की गई तो पता चला कि मृतक अमित सिंह उर्फ राजा का करीब एक वर्ष से अभियुक्तगण राहुल कुमार व समीर उर्फ बंटी की बहन से संबंध था। मृतक मोवाईल फोन से युवती से बात-चीत करता था। उसकी दुकान पर अक्सर वह देर रात तक गुटखा, सिगरेट आदि लेने के बहाने बैठा रहता था। सीओ ने बताया कि बीते 30 जनवरी की रात मृतक अमित सिंह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। जहां युवती के भाईयों ने अमित सिंह को लेजाकर गांव के पास महेन्द्र सिंह के गेहूं के खेत में मारापीटा और फिर नशे में लड़खड़ा रहे अमित सिंह को घसीट कर लेजाकर पास के ही लल्लन उर्फ गोविन्द सिंह के पानी से भरे बाउली में गिराकर दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस मौके पर सदर कोतवाल सत्येन्द्र कुमार राय, हिंदुआरी चौकी प्रभारी आशुतोष राय आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Delhi 34 news report by Sangam Pandey RobotsGanj

Post a Comment

0 Comments