पुलिस द्वारा पकड़ा गया दुष्कर्मी, भेजा गया अदालत
रावर्ट्सगंज कोतवाली थाना क्षेत्र की निवासी वादिनी मुकदमा रानी पत्नी स्व० परमात्मा विश्वकर्मा निवासिनी- बन्तरा, थाना -रॉवर्ट्सगंज, कोतवाली थाना पर दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने मु0अ0सं0 76/2025 धारा 376, 452, 506 भादवि बनाम .राजेश कुमार सिंह पुत्र गुलाब शंकर सिंह नि0 ग्राम (मूल पता) मिल्कीपुर पोस्ट डोमैला थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी हालपता एल-226 हिण्डालको कालोनी रेनूकूट थाना पिपरी जनपद सोनभद्र पंजीकृत हुआ। मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु शुक्रवार को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस मुखबिर की सूचना पर एल-226 हिण्डालको कालोनी रेनूकूट के पास से उक्त घटना कारित करने वाले वांछित अभियुक्त राजेश कुमार सिंह पुत्र गुलाब शंकर सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी के दौरान
1. निरीक्षक अपराध शेषनाथ पाल थाना रॉबर्ट्सगंज
2. हे0का0 अनूपचन्द्र दूबे थाना राबर्ट्सगंज
3. का0 कृष्णा यादव थाना राबर्ट्सगंज,जनपद सोनभद्र शामिल थे।
Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla
!doctype>


0 Comments