ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

दो वाहनों की टक्कर के बाद चली गोली, दो घायल अस्पताल में भर्ती

 




दो वाहनों की टक्कर के बाद चली गोली, दो घायल अस्पताल में भर्ती


👉 पुलिस अधीक्षक के अनुसार तीन पुलिस हिरासत में, पूछताछ जारी, अन्य की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की दो टीमें की गठित

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज नगर के शीतला मंदिर के समीप शनिवार की रात दो वाहनों की भिड़ंत के बाद उपजे विवाद में चली गोली से दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार लिखे जाने तक सदर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी रही। 


पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि कि 01 फरवरी की रात लगभग 11.35 बजे क्रेटा कार सवार मुरली पुत्र शिवजी सिंह निवाशी विक्रमपुर रामगढ़ पन्नूगंज, शीतला चौक से बढ़ौली चौराहा की तरफ जा रहे थे, रास्ते में उनकी कार सड़क पर खड़ी पिकअप से टकरा गई। इस पर पिकअप मालिक राजाबाबू पुत्र श्रीराम सोनकर निवासी ब्रह्मनगर , सूरज सोनकर पुत्र भोला सोनकर निवासी अम्बेडकरनगर व विकास सोनकर पुत्र भगवान सोनकर निवासी अम्बेडकरनगर आदि ने क्रेटा चालक मुरली से मारपीट करने लगे, तो मुरली के द्वारा नितेश सिंह को फ़ोन करके मौके पर बुलाया, स्कॉर्पियो से नितेश सिंह उर्फ मिट्ठू पुत्र रविन्द्र प्रताप निवासी ग्राम रौप थाना रॉबर्ट्सगंज व जनमेजय सिंह पुत्र शिवगोपाल निवासी बिन्दकी जनपद फतेहपुर व रितेश कुमार पुत्र बंशी निवासी उत्तरमाल, रॉबर्ट्सगंज व अन्य मौके पर मुरली के बीच बचाव के लिए पहुंचे।

 उसी समय मारपीट में नितेश सिंह ने अपनी पिस्टल निकाल कर फायरिंग कर दिया। गोली लगने से घायल विकास सोनकर पुत्र भगवानदास निवासी अम्बेडकरनगर व नीतेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी में भर्ती कराया गया है। वर्तमान मे डॉक्टर के द्वारा दोनो को खतरे से बाहर बताया गया है। इसमे पुलिस के द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, और 3 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और अन्य लोगो की गिरफ्तारी हेतु 2 टीमो को लगाया गया है।

Delhi 34 news report by Anand Prakash Tiwari/ Sangam Pandey RobotsGanj

Post a Comment

0 Comments