कांग्रेस ने मनाया स्थापना दिवस
सोनभद्र । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड के अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय पर पार्टी का झंडा फहराया वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत एवं राष्ट्रगान के बाद विचार गोष्ठी में जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस पर सोनभद्र के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं और वर्तमान परिवेश में लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमें और सशक्त मजबूत बनाना पड़ेगा। पूर्व शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने कहा कि कि पार्टी के स्थापना दिवस पर अपने महापुरुषों को नमन करते हैं जिन्होंने आजादी के रूप में प्रत्येक नागरिक को संवैधानिक अधिकार दिया उससे भी महत्वपूर्ण वोट का अधिकार दिया हम संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा हर हाल में करते रहेंगे । प्रदेश सचिव इंजीनियर जितेन्द्र पासवान ने कहा के कांग्रेस पार्टी राष्ट्रहित सर्वोपरि रखती है कांग्रेस पार्टी ने हमेशा गरीब मजलूम और पिछड़े लोगों को संवैधानिक अधिकार के तहत तमाम योजना उनके जीवन को श्रेष्ठ बनाने के लिए दी आज यह सरकार मनरेगा जैसी योजना को समाप्त करना चाहती है पार्टी के स्थापना दिवस पर उन तमाम लोगों को नमन करता हूं जिन्होंने इस पार्टी की नींव रखी। जिला महासचिव पार्टी प्रवक्ता इनामुल खालसा रिवाज तो सुबह ने कहा कि स्थापना दिवस के मौके पर हम अपने पाती को मजबूत करने का संकल्प लेते हैं जिससे इस आताताई सरकार को सत्ता से बेदखल किया जा सके गोपाल सरुप पाठक अमरेश देवराज बली पांडे ने चुप प्रसाद देवता मिस कर तिवारी आदमी अपने विचार व्यक्त किए । भारतीय स्थापना दिवस के दिन श्रीमती कुसुम तिवारी ने पार्टी की सदस्यता ली । गोष्ठी का संचालन अमरेश देव पांडे ने किया इस अवसर पर रामराज गोंड , इंजीनियर जितेंद्र पासवान, राजीव त्रिपाठी, राजबली पांडे, इनामुलहकअंशारी, आशुतोष दुबे,इंजीनियरिंग शिव प्रसाद यादव, अंशु मद्धेशिया, संगीता श्रीवास्तव,शंकरलाल भारती, आशीष सिंह, आशीष शुक्ला ,रिचर्ड डेविड, रामेश्वर यादव, तामेश्वर तिवारी,शंकरलाल भारती स्वतंत्र साहनी, नूरुद्दीन खान, लाल बहादुर वर्मा, राधेश्याम पटेल, मंजू देवी, इंजीनियर सुधाकर, मनोज मिश्रा सूरज वर्मा राजेंद्र भारती,पंकज कुमार मिश्रा, राहुल जैन, श्रीनिवास कुशवाहा सुशील राव, फूलचंद ,सलमान अली ,सहित कई पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल रहे।
Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla
!doctype>

0 Comments