पुरातन और नूतन ही हमारी पहचान,, भूपेश
- चौथे दिन कैनवस क्रिकेट मैच का हुआ मुकाबला
सोनभद्र। विधायक खेल महाकुंभ के चौथे दिन कैनवस क्रिकेट मैच का शानदार मुकाबला छह टीमों के बीच हुआ। कुछ पुरातन खेल भी आयोजित किए गए जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे इस मौके पर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि पुरातन और नूतन ही हमारी पहचान है पुरातन और नूतन जब मिलते हैं तो एक नयासृजन होता है । इसलिए युवाओं को यह जरूर ध्यान देना चाहिए की कभी भी पुरातन की उपेक्षा नहीं होनीचाहिएपहला मुकाबला संत जोसेफ कान्वेंट स्कूल व प्रकाश जीनियस स्कूल के बीच हुआ। इस मैच का टॉस पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा के द्वारा कराकर मैच का शुभारंभ किया गया ,प्रकाश जीनियस की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 10 ओवर में चार विकेट खोकर शानदार प्रदर्शन करते हुए 154 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, प्रकाश जीनियस की तरफ से हेमंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 चौके व 6 छक्के की मदद से 30 बाल पे 73 रन की शानदार पारी खेली जवाब में निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी संत जोसेफ कान्वेंट स्कूल की टीम 8 वे ओवर में 100 रनों पर सिमट गई ,संत जोसेफ कान्वेंट स्कूल के टीम की तरफ कुशाग्र ने शानदार 40 रन बनाए ,इसी तरह से प्रकाश जीनियस स्कूल की टीम 54 रन से विजई रही।।
दूसरा कैनवास क्रिकेट मैच खलियारी और चतरा के बीच पूर्व नगर पालिका परिषद सोनभद्र के अध्यक्ष विजय जैन व प्रतिष्ठित व्यवसाई कृष्णानंद गुप्ता ने टास कराकर शुभारंभ किया खलियारी की टीम टॉस जीतकर चतरा की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया चतरा की टीम अपने निर्धारित 10 ओवर में 64 रनों पर सिमट गई जवाब में निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए,46 रन पर ही खलियारी की टीम सिमट गई इस तरह से चतरा की टीम यह मुकाबला 18 रन से जीत हासिल की ।।
तीसरा मैच रजधन और मारकुंडी के बीच खेला गया जिसमें रजधन की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 74 रन पर आउट हो गई जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मारकुंडी की टीम 69 रन पर सिमट गई इसी तरह से रजधन की टीम इस मुकाबले को 5 रन से जीत कर आगामी के मैचों में अपनी जगह पक्की कर ली हैं।
मैच के समापन में डा0 एच पी सिंह व वरिष्ठ क्रिकेटर संतोष सिंह के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया ।
खेल के चौथे दिन जनपद के तमाम खेल प्रेमी व संभ्रांत जन खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए खेल मैदान पर देर शाम तक डटे रहे।
Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla
!doctype>

0 Comments