ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

हिंदू सम्मेलन में एकता और सांस्कृतिक चेतना पर दिया जोर

 


हिंदू सम्मेलन में एकता और सांस्कृतिक चेतना पर दिया जोर

खड़िया हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सनातन धर्म के प्रबुद्धजन

शक्तिनगर/सोनभद्र। खड़िया हनुमान मंदिर परिसर में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश की अखंडता, सनातन धर्म की रक्षा तथा सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों को सशक्त करने पर विस्तार से विचार रखे गए। मुख्य वक्ता आनंद और मुख्य अतिथि कार्यक्रम के अध्यक्ष मदन गोपाल दास महाराज ,पाणी पंकज पाण्डेय ने मां भारती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। संचालन सन्नी शरण ने किया।

मुख्य अतिथि पाणी पंकज पाण्डेय ने कहा कि हिंदू समाज की एकता ही राष्ट्र की मजबूती का आधार है। जाति, भाषा और क्षेत्रीय विविधताओं के बावजूद सनातन संस्कृति, मूल्यों और एक परम सत्य के विश्वास पर आधारित एकजुटता आवश्यक है। उन्होंने आपसी सम्मान, सहयोग और साझा नेतृत्व को सामाजिक समरसता के लिए अनिवार्य बताया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह गौतम सहित आशीष चौबे, धन्नाज सिंह उर्फ डब्लू सिंह, यश बंसल, अवनीश दुबे, शिव कुमार, शक्तिनगर थाना प्रभारी कमल नयन दुबे, प्रमोद शुक्ला, अनीता साहनी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Delhi 34 news report by Anand Prakash Tiwari

Post a Comment

0 Comments