ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

गुमशुदा युवती को सकुशल बरामद कर परिजनों के किया गया सुपुर्द

 


गुमशुदा युवती को सकुशल बरामद कर परिजनों के किया गया सुपुर्द 

 


सोनभद्र। अपराध नियंत्रण एवं जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना पिपरी पुलिस द्वारा एक मानवीय कार्य करते हुए गुमशुदा युवती को सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

 गुमशुदा नताशा पुत्री प्रभु राम, उम्र लगभग 24 वर्ष, निवासी स्टाफ क्वार्टर, धोबिया टंकी, विश्वकर्मा नगर, रेणुकूट, थाना पिपरी, जो दिनांक 15.11.2025 को बिना बताए घर से चली गई थी, के संबंध में थाना पिपरी पर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

थाना पिपरी पुलिस द्वारा लगातार प्रयास, तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण एवं सटीक सूचना संकलन के आधार पर आज मंगलवार को गुमशुदा युवती को जनपद आगरा से सकुशल बरामद कर लिया गया। बरामदगी के उपरांत विधिक औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए युवती को सुरक्षित रूप से उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया, जिससे परिजनों मैं प्रसन्नता देखी गई।

Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla

Post a Comment

0 Comments