ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

37 वर्ष पुराने मुकदमे में वांछित आरोपी गिरफ्तार

 


37 वर्ष पुराने मुकदमे में वांछित आरोपी गिरफ्तार

सोनभद्र। पिपरी पुलिस ने करीब 37 वर्ष पुराने मुकदमे में वांछित एक आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान अभय राज सिंह पुत्र मुकुल सिंह निवासी विजयपुर थाना विन्ध्यांचल जनपद मीरजापुर के रूप में की गई है। 

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पिपरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी अभय राज सिंह के खिलाफ पिपरी थाना में करीब 37 वर्ष पूर्व मुकदमा दर्ज है। आरोपी के विरुद्ध न्यायालय द्वारा धारा 82/83 द.प्र.सं. के अंतर्गत उद्घोषणा/कुर्की की कार्रवाई भी निर्गत थी। संबंधित मुकदमा संख्या–949/2005, अपराध संख्या–16/1988, धारा–25 आर्म्स एक्ट थाना पिपरी के अंतर्गत न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments