गैस पाइप लाइन बिछाने के दौरान सड़क को खोद कर छोड़ देने से नगर निवासी परेशान
सोनभद्र। आदर्श नगर पालिका परिषद रावटर््सगंज सहित जनपद के समस्त नगर निकायों में सोमवार को आयोजित जनसुनवाई (सम्भव) दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनी गई। इस दौरान प्राप्त कुल 26 शिकायती पत्रों में से प्रमुख रूप से साफ-सफाई, पेयजल, मार्ग प्रकाश से संबंधित प्रकरणों को तत्काल मौके पर ही निस्तारित कराया गया।
नगर पालिका परिषद कार्यालय रावटर््सगंज में नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। इस दौरान नगर के ब्रह्मनगर वार्ड संख्या 19 का मामला उनके सज्ञान में लाया गया। वार्ड की गली संख्या 1 व 5 में गैस पाइप लाइन बिछाने के दौरान सड़क खोद कर छोड़ दिए जाने से उत्पन्न जनसमस्याओं की शिकायत को काफी गंभीरता से लेते हुए नपा अध्यक्ष ने क्षतिग्रस्त सड़क की तत्काल मरम्मत कराए जाने का फरमान जारी किया। जनसुनवाई दिवस में नगर पालिका परिषद सोनभद्र कार्यालय में 2, नगर पंचायत घोरावल में 2, चुर्क-घुर्मा में 2, चोपन में 4, ओबरा में 3, रेनुकूट में 5, पिपरी में 2, दुद्धी में 2, डाला बाजार में 1 तथा अनपरा में 3 शिकायतें प्राप्त हुईं। इस प्रकार समस्त नगरीय निकायों में कुल 26 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें प्रमुख रूप से साफ-सफाई, पेयजल, मार्ग प्रकाश एवं नगर सुविधाओं से संबंधित शिकायतें रहीं, जिनका तत्काल निस्तारण कराने का दावा किया गया।
Delhi 34 news report by Sangam Pandey
!doctype>


0 Comments