ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

बीच जंगल में वनाधिकार पट्टा को लेकर आक्रोश

 


बीच जंगल में वनाधिकार पट्टा को लेकर आक्रोश


म्योरपुर,सोनभद्र। म्योरपुर वन रेंज के देवरी ग्राम पंचायत के कठबंधवा, मुर्धवा बिजपुर मार्ग किनारे और उससे 400 मीटर पूरब घने जंगलों और पौध रोपण वाले स्थान पर दो लाभार्थियों को पट्टा दिए जाने को लेकर ग्रामीणों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए तत्काल प्रभाव से बीच जंगल में और मुख्य मार्ग किनारे का पट्टा निरस्त किए जाने की जिलाधिकारी और मुख्यवन सरंक्षक विंध्याचल मंडल से मांग की है। कहा कि पट्टा निरस्त कर जंगल को पहले जैसी स्थिति में नहीं लाया गया तो पूरे जंगल क्षेत्र में ग्रामीण कब्जा करेंगे। गांव में आपसी झगड़ा से बचने के लिए नाम न सार्वजनिक करने का आग्रह करते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कट्टबंधवा के सड़क किनारे पिछले 50 वर्षों में कभी किसी का कब्जा नहीं रहा है , न जोत कोड रहा है । आज भी मोटे पेड़ इसके गवाह है। वही एक पैसे वाले व्यक्ति को बीच जंगल में लगभग एक बिघा का पट्टा गुपचुप रूप से दे दिया गया, जहां कभी किसी का कब्जा नहीं रहा ।आरोप लगाया कि तत्कालीन वन रक्षक और वनाधिकार के सचिव ने भारी भरकम पैसा लेकर पट्टा दिला दिया। ग्रामीणों को हाल ही में इसकी भनक लगी तो वे आक्रोशित हो उठे है। ग्रामीणों का कहना है कि यह जंगल हमारे लिए बहुत काम की है। जलावनी लकड़ी से लेकर पशुओं के चरा के लिए जंगल हम लोग बचा कर रखे है। मामले को लेकर उप प्रभागीय वनाधिकारी अखिलेश सिंह पटेल ने कहा कि सोमवार को इस मामले को लेकर फाइल खोली जाएगी और इसके बाद स्थलीय निरीक्षक तथा जांच कराई जाएगी। अगर गलत पट्टा दिया गया होगा तो कार्यवाही होगी।

Post a Comment

0 Comments