मतदान केन्द्रों पर फार्म उपलब्ध कराने को बीएलओ रहेंगे उपस्थित

सोनभद्र। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण का कार्य गतिमान है। 23 दिसम्बर को अंतिम मतदाता सूची के आलेख्य का प्रकाशन कर दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जनसामान्य के निरीक्षण के लिए अंतिम मतदाता सूची की एक-एक प्रति बीएलओ के साथ ही मतदान केन्द्र, उप जिलाधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय (तहसील परिसर) तथा खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय पर उपलब्ध रहेगी। निरीक्षण कराने के लिए कार्मिक भी नियुक्त रहेंगे। निर्धारित अवधि 23 से 30 दिसंबर के मध्य जनपद के समस्त नागरिक अपना और अपने परिवार के सभी अर्ह सदस्यों के नामों की निर्वाचक नामावली में त्रुटिरहित दर्ज होने की जांच कर सकेंगे एवं त्रुटि, आपत्ति होने की दशा में निर्धारित प्रपत्रों, मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने के लिए प्रपत्र-2, मतदाता सूची के किसी प्रविष्टि में संशोधन के लिए प्रपत्र-3 तथा मतदाता सूची में सम्मिलित नाम पर आपत्ति के लिए प्रपत्र-4 पर दावा-आपत्ति कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 23 से 30 दिसम्बर तक जनसामान्य के निःशुल्क निरीक्षण कराने तथा प्रपत्र-2, प्रपत्र-3 एवं प्रपत्र-4 प्राप्त करने के लिए समस्त बीएलओ अपने आवंटित मतदान केन्द्र पर मतदाता सूची सहित उपस्थित रहेंगे।
0 Comments