ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

वैज्ञानिक विधि से खेती करने से कृषकों के जीवन स्तर में होगा सुधार

 


वैज्ञानिक विधि से खेती करने से कृषकों के जीवन स्तर में होगा सुधार 


सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ड्राप मोर क्राप (माइक्रोइरीगेशन) व एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) वर्ष 2025-26 की प्राप्त कार्ययोजना के भौतिक व वित्तीय लक्ष्यों के अनुमोदन के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए कहा कि उन्नतशील व वैज्ञानिक विधि से खेती करने वाले कृषकों को जागरूक किया जाए। उन्हें सरकार द्वारा अनुमन्य सब्सिडी के अनुसार लाभान्वित किया जाए। वैज्ञानिक विधि से खेती करके कृषकों के जीवन स्तर में सुधार होगा और वह अपने आय में वृद्धि कर सकेंगंे। जनपद सोनभद्र के प्रगतिशील किसानों के संबंध में विभिन्न प्लेटफार्मों पर प्रचार-प्रसार किया जाए। जिससे उन प्रगतिशील कृषकों को देखकर अन्य कृषक भी तकनीकी विधि से खेती करके अपने जीवन स्तर में सुधार लाएं। इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जनपद में कृषकों द्वारा टमाटर, मिर्जा, ड्रैगनफूट, स्ट्राबेरी आदि उत्पादों की खेती करके अपने जीवन स्तर में सुधार ला रहे हैं और अपनी आय को भी बढ़ा रहें हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा कृषि यंत्रों में दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ पात्र व्यक्तियों को ही मिलें। उन्होंने कहा कि जनपद में टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना के लिए लोगों को जागरूक करें, टमाटर प्रोसेंिसंग यूनिट की स्थापना हो जाने से किसानों को अपने उत्पादों को रखने के लिए अन्य जनपद नहीं जाना पड़ेगा। मौके पर हेमन्त कुमार सिंह जिला विकास अधिकारी, बीरेन्द्र कुमार उप कृषि निदेशक, केके सिंह जिला कृषि अधिकारी, नमिता शरण जिला पंचायतराज अधिकारी, अजय कुमार मिश्रा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, सहायक निदेशक रेशम, अग्रणी बैंक जिला प्रबन्धक आदि मौजूद रहे।

Delhi 34 news report by Sangam Pandey

Post a Comment

0 Comments